बैठक में लखनऊ के कमिश्नर भी मौजूद हैं-
कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी-
बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी-
दवा राशन की दुकानें बफर जोन में खुलेंगी-
किसी ने दुकान खोली तो केस दर्ज होगा-
व्यापारी से 5 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा-
लखनऊ में शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे-
अमीनाबाद बाजार के लिए कमेटी बनाई गई-
कमेटी की रिपोर्ट पर तय होगा खुलेगा या नहीं-
नक्खास मार्केट पर भी रिपोर्ट के बाद फैसला-
सदर बाजार मार्केट पूरी तरह से रहेगा बंद-
*तेलीबाग में मार्केट को खोला जाएगा*
हर मार्केट हफ्ते में एक बार बंद रहेगी
माल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे लखनऊ में-डीएम
जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी-डीएम
सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा-
नगर निगम और व्यापार मंडल से सेनेटाइज का काम करेगा-
अगर सैनिटाइजेशन नहीं होता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी-
लखनऊ में 21 तारीख से दुकान खोली जाएंगी-
19 और 20 तारीख को दुकान का सैनिटाइजेशन की कराया जाएगा-डीएम