*नई दिल्ली :-*
देश भर में कोरोना संकट के बीच लगाए गए लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के लिए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के तहत गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा कि आवागमन के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण Covid और गैर Covid मैडीकल सर्विस पर असर पड़ सकता है।