*शॉपिंग मॉल और कांपलेक्स की दुकानें नहीं खुलेगी
* अमीनाबाद क्षेत्र की बाजारों को खोलने के निर्णय के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का हुआ गठन, नगर मजिस्ट्रेट, डीसीपी, डिप्टी सीएमओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी कमेटी में शामिल
* बफर जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेगी
* दुकानों को खोलने से पहले ,बंद करने के बाद व्यापारियों को दुकानों को करना होगा सैनिटाइज
*मिठाई एवं बेकरी की दुकानें खुलेगी, लेकिन केवल बिक्री कर सकेंगे, बैठकर खाने की व्यवस्था पर प्रतिबंध
*रेस्टोरेंट भी खुलेंगे लेकिन केवल होम डिलीवरी ही होगी, किचन में व्यापारी को लगाना होगा सीसीटीवी, रखनी होगी 1 माह की रिकॉर्डिंग ,किचन में काम करने वालों को फेस मास्क, हेड कवर , शू कवर पहनना अनिवार्य होगा
*6 फीट की शारीरिक दूरी मेंटेन रखनी होगी
*व्यापारियों को रखना होगा रजिस्टर जिसमें ग्राहकों का नाम पता दर्ज करना होगा
*साप्ताहिक बंदी वाले दिन दुकान को करना होगा पूरी तरह सैनिटाइज
*बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को व्यापारी समान नहीं देंगे
19 मई , मंगलवार राजधानी की बाजारो को खोलने के लिए लखनऊ के जिला प्रशासन एवं लखनऊ के व्यापारियों की बैठक कलेक्ट्रेट के अब्दुल कलाम सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम ,जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल सहित राजधानी की अनेक बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में लखनऊ कि बाजारों को 3 दिन दाएं 3 दिन बाएं के फार्मूले के आधार पर खोलने की सहमति बनी 21 मई से इसी पद्धति के आधार पर राजधानी की दुकानें खुलेगी
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया21 मई से दाएं और बाएं के फार्मूले के आधार खुलेगी लखनऊ की बाजारे
शॉपिंग मॉल और कांपलेक्स की दुकानें नहीं खुलेगी
अमीनाबाद क्षेत्र कीबाजारों को खोलने के निर्णय के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का हुआ गठन, नगर मजिस्ट्रेट, डीसीपी, डिप्टी सीएमओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी कमेटी में शामिल रहेंगे तथा बफर जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेगी
दुकानों को खोलने से पहले ,बंद करने के बाद व्यापारियों को दुकानों को करना होगा सैनिटाइज,
मिठाई एवं बेकरी की दुकानें खुलेगी, लेकिन केवल बिक्री कर सकेंगे, बैठकर खाने की व्यवस्था पर प्रतिबंध रहेगा उन्होंने बताया
रेस्टोरेंट भी खुलेंगे लेकिन केवल होम डिलीवरी ही होगी, किचन में व्यापारी को लगाना होगा सीसीटीवी, रखनी होगी 1 माह की रिकॉर्डिंग ,किचन में काम करने वालों को फेस मास्क, हेड कवर , शू कवर पहनना अनिवार्य होगा
दुकानदारों को 6 फीट की शारीरिक दूरी मेंटेन रखनी होगी
एवं व्यापारियों को रजिस्टर रखना होगा जिसमें ग्राहकों का नाम पता दर्ज करना होगा
उन्होंने बताया साप्ताहिक बंदी वाले दिन दुकान को करना होगा पूरी तरह सैनिटाइज
बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को व्यापारी समान नहीं देंगे
बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा मौजूद थे