जिलाधिकारी द्वारा एक महीना का वेतन देकर एंबुलेंस कर्मियों को मनाया गया

-मैनपुरी :


एंबुलेंस कर्मियों को 3 महीनों से नहीं दी गई थी सैलरी ,उनके बार-बार कहने पर भी मास्क ,सैनेटाइजर , भी नहीं दिए जा रहे थे


 


108 एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के बाद चालकों को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने समझाया


 


एंबुलेंस कर्मियों को कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए न तो मास्क दिए गए और नहीं सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया ,


 


 


 जिलाधिकारी ने सभी एंबुलेंस कर्मियों के खातों में एक-एक माह का वेतन भिजवाया, कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार मांगने के बावजूद उन्हें सैनेटाइजर और ग्लव्स नहीं दिए गए थे


 


एंबुलेंस कर्मी खुद की जान को खतरे में डालकर मरीजों को लाते ले जाते हैं लेकिन उनकी ही सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया ,जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ एके पांडे को तत्काल इनकी मांग पुरी करने के दिशा निर्देश दिए ,आश्वासन पर सभी काम पर लौट आए।