यूपी सरकार 14 अप्रैल के बाद लाँक डाउन हटने की सूरत में कई बंदिशें बरकरार रखेंगी ।
स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन टेक्निकल व व्यवसायिक कॉलेज खोलने की तैयारी है ।
बाजार व मंडियाँ खुल सकती हैं माल रह सकते हैं बंद ।
लाँक डाउन जब खुलेगा तब पहले इधर-उधर फंसे लोगों को आने-जाने पर तवज्जो दी जाएगी
सरकार का जोर 15 के बाद भी कहीं भी किसी भी रूप में भीड़ न लगने देना ।
मुख्यमंत्री का कहना हैं कि डीएम व एसपी पहले लाँक डाउन हटाने के बाद के हालात का आकलन अभी कर ले ताकि मुश्किलों से निपटा जा सके ।
कोरोना अपडेट-
कुल मामले - 3072
स्वस्थ हुए - 212
उपचाराधीन - 2784
मौत - 75