उत्तर प्रदेश योगी सरकार पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह असफल

देश बंदी को देखते


1-*पुलिस बल के पास ना ही सेनेटाइजर मौजूद,ना ही मास्क,ना ही ग्लब्स*


 


2-*सोंचनीय, जब योगी सरकार पुलिस को सुविधा नही पहुचा पा रही तो आम जनमानस का क्या होगा*


 


3-*चिंताजनक,अगर एक भी पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया तो पुलिस विभाग भी संक्रमण का शिकार हो सकता है,सोंचे फिर आम लोगो को या आपको सुविधाएं कौन मुहैया करवाएगा*


 


4-*सराहनीय,जरा सोंचे पुलिस के पास खुद की सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा न होते हुवे भी सरकार के दिये गए निर्देशों का डट के पालन कर रही,दिन हो या रात सर्दी हो या गर्मी फिर भी लोगो के सेवा में 24 घंटे तत्पर है पुलिस*


 


5-*गंभीरतापूर्वक,जब सुरक्षा प्रदान करने वाले ही सुरक्षित नही तो हमे या आपको सुरक्षा कौन और कैसे मुहैया कराएगा*