लखनऊ हजहाउस बना कोरटाइन खनऊ| जिलाधिकारी ने देर रात राजधानी के हजहाउस को कोरनटाइन बना दिया है. यहां पलायन करके लौट रहे करीब बीस हज़ार लोगों के ठहरने व खाने आदि का इंतजाम किया गया है. हजहाउस में लोगों का कोरोना परीक्षण भी होगा. अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाएंगे तो उनको हजहाउस में बने विशेष वार्डों में भर्ती किया जाएगा.
लखनऊ हजहाउस बना कोरटाइन