परिवहन विभाग की ओर से आयोजित करायी गई जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

30 नवम्बर, प्रयागराज। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (द्वितीय) प्रयागराज श्री भूपेश कुमार गुप्त ने बताया है कि कक्षा-9-12 के विद्यार्थियों के मध्य जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता राजकीय इण्टर कालेज, प्रयागराज के सभागार में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ0 अब्दुल कादिर, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) श्री राजकुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (प्रथम) सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (द्वितीय) श्री भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (तृतीय) श्री सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी श्री विक्रांत सिंह तथा श्री गुलाब सिंह बस आपरेटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश सिंह तथा व्यवस्थापन श्री राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री जिज्ञासा शर्मा, द्वितीय स्थान-सुश्री अद्विति त्रिपाठी तथा तृतीय स्थान सुश्री एरम खातून ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर सुश्री आंचल मिश्रा रही। प्रथम पुरस्कार की धनराशि रू0-21,000/-, द्वितीय पुरस्कार की धनराशि रू0-11,000/- तथा तृतीय पुरस्कार की धनराशि रू0-7000 प्रदान किया गया। जनपद स्तरीय विेजेता दिनांक 21 दिसम्बर, 2019 को मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

----------------------------------------------------

महिला आयोग की सदस्य महिला जनसुनवाई में सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

महिला जनसुनवाई 04 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सर्किट हाउस में

अपनी लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र लेकर महिला जनसुनवाई में आयें-सदस्य, महिला आयोग, उ0प्र0

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में प्रयागराज के सर्किट हाउस में दिनांक 04 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अनामिका चैधरी द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगी। 

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा जनसामान्य से अपील किया है कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु सर्किट हाउस में आयोजित महिला जनसुनवाई में आये। महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु लिखित प्रार्थनापत्र जिसमें पूरी सूचना उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिससे शिकायती प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायती प्रकरण को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये जायेंगे।