बालाकोट को पाक ने सक्रिय कियाः आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल ब‍िप‍िन रावत ने कहा है क‍ि कुछ तत्‍व इस्‍लाम का गलत इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से 500 आतंकवादी घुसपैठ की फ‍िराक में हैं।